SHRI DURGA DEVI

 SHRI DURGA DEVI GYAN 

 

 

WAYS TO GET SUCCEES IN LIFE

 


 

 BY - SHRI DURGA DEVI


INDEX

 

 

1 TRUE MEANING OF SUCCESS

 

2 Due to failure or misery in human life

 

3 Ways to achieve success in life  

 

 

 

आप सभी का हमारी वेबसाठट मे स्वागत है आज हम बात करेंगे उस विषय पर जो हर मानव के मन मे प्रश्न के रुप मे आता है -


  कि् जीवन मे सफलता कैसे प्राप्त करें ?

 

सफलता एक ऐसी चीज है जो मानव को सामान्य रुप से अवश्य चाहिये होती है तो चलिये आज इस विषय मे आपको पूर्ण ज्ञान देते है -


1 TRUE MEANING OF SUCCESS

 1 सफलता का अर्थ

 

 


 

 


सफलता का अर्थ है सफल होने से, यह सफलता को तीन तरीके से देखा जा सकता है पहली जो मानव स्वयं चाहता है व दूसरी जो दूनियां उससे चाहती है व तीसरी जो मानव दूनियां को दिखाने के लिए पाना चाहता है -


जो मानव स्वयं पाना चाहता है - इसके अर्न्तगत वो सफलता आती है जो मानव स्वंय पाना चाहता है, प्रत्येक मानव का कोई न कोई स्वपन होता है जो वह पूरा करना चाहता है परन्तु इस प्रकार के अन्दर वह स्वपन आते है जो मानव किसी को दिखाने के लिए के लिए बल्कि स्वयं की संतुष्टि के लिए करना चाहता है उदाहरण -


You are reading this ON "SHRI DURGA DEVI"

 

एक मानव का स्वपन है कि् वह एक ऐसा स्कूल खोले जिस पर उसका पूर्ण अधिकार हो व जहां बच्चो को अत्यन्त कम धन खर्च करने मात्र से उत्तम शिक्षा मिले

                    यहां मानव की जो सोच है वह दूनियां को दिखाने के लिए नही बल्कि अपना स्वयं का स्वपन है जिसे वह पूरा करना चाहता है


 

दूसरी जो दूनियां उससे चाहती


यहां मानव जो पाना चाहता है वह दूनियां मे नाम कमाने, धन कमाने व अन्य लोगो को दिखाने के लिए सफलता की ईच्छा रखता है 

उदाहरण -


एक मानव से सामान्य रुप से यह दूनियां यह ही चाहती है कि् वह बड़ा होकर एक उच्च अधिकारी बने या एक अमीर आदमी बने यहां दूनियां से तात्पर्य उन लोगो से है जो आपके हित से सोचते है

 

तीसरी जो मानव दूनियां को दिखाने के लिए पाना चाहता है


एक मानव एक उच्च अधिकारी बन्ना चाहता है जिसके आधीन पूरी पूलिस र्फोस हो यहां वह अधिकारी इस लिए बन्ना चाहता है कि् वह सामाज मे नाम कमा सके इस प्रकार की ईच्छा आज के समय मे सामान्य रुप से सभी रखते है


यह थे कुछ सफलता प्राप्ति के प्रकार, अब प्रश्न यह बनता है कि् मानव इन लक्ष्यो को पूरा कैसे करे ?

         तो हम बता दे हम वो भी बतायेंगे परन्तु उससे पहले हम बातायेंगे कि् मानव अपनी जिंदगी मे असफल या दुख क्यो झेलता है

 

You are reading this ON "SHRI DURGA DEVI"

 

2 Due to failure or misery in human life

 

2 मानव जीवन मे असफलता या दुख के कारण










               प्रत्येक मानव के जीवन मे कोई न कोई दुख जरुर होता है और यह सामान्य बात भी है क्योकि् यह एक परिक्षा है जो ईश्वर द्वारा मानवो से ली जाती है परन्तु कई बार दूखो की मात्रा अधिक हो जाती है उसके अन्य कारण हो सकते है -


1 पूर्व जन्म के बूरे कर्म - कई बार हमारे जीवन मे कई दूख होते है यह दूख हमारे द्वारा पिदले जन्म मे किये बूरे कर्म का फल होते है


2 धर के ईष्टो का बिगाड़ - प्रत्येक मानव के धर मे पूजा अवश्य होती है व उसका कोई न कोई ईष्ट अवश्य होता है कई बार मानवो से कुछ गलती हो जाती है जिसके कारण उनका ईष्ट नाराज हो जाता है व उनको जीवन मे दूख मिलने लगते है


3 कुण्डली का दोष - हमारे सनातन धर्म मे कुण्डली का वर्णन है यह कुण्डली मानव के जन्म लेने के पश्चात सनातन धर्म के पण्डित बच्चे के जन्म समय, बच्चे की जन्म दिशा आदि को देख के बनाते है

         यदी किसी भी मानव के जीवन मे दुख अधिक मात्रा मे है तो वह अपने जन्म का विवरण किसी सनातन धर्म के पण्डित को दे कुण्डली बनवा सकता है यह कुण्डली ईश्वर द्वारा मानव को उसके जीवन का विवरण पत्र है इससे मानव अपने जीवन के उतार-चढाव को समझ सकता है

          इसे कोई भी धर्म का मानव बनवा सकता है इसके लिए आपको अपना धर्म त्यागने की आवश्यक्ता नही है बल्कि अपने धर्म को आप अवश्य माने


4   मानसिक बिमारीकोई मानसिक बिमारी या शरिरीक दुर्बलता जिससे मानव कर्म करने मे असमर्थ हो रहा हो

 

5 अन्य कारण

   तो यह सब कारण थे जिनसे मानवो के जीवन मे दुख आता है अब हम बात करते है इन दुखो को दूर करने का उपाय



 3  -  Ways to achieve success in life

3  - जीवन मे सफलता प्राप्ती के उपाय



 


 

1 सुबह जल्दी उठना - हमारी कई मुसीबते सुबह उठने से ही दूर हो जाती है मानव को सुबह जितनी जल्दी हो सके उठना चाहिये यदी मानव सुबह होने से पहले उठ जाये तो उततम है आप शुरुआत मे जितने बजे उठना चाहे उतने बजे उठे तत्पशत नित्य क्रियाये करे





2 योग - उसके बाद आप योगा करे जिसके अर्न्तगत आप घ्यान व योगासन करे, इससे आपके शरीर मे बल आयेगा व डिप्रैशन, सर दर्द व अन्य मानसिक व अन्य रोग भी मिट जायेंगे





You are reading this ON "SHRI DURGA DEVI"

 

3 स्नान - तत्पश्चात आप स्नान आदि करे, स्नान हमारे जीवन मे एक अहम भूमिका निभात है जब हम स्नान करते है तो हमारे शरीर मे नयी ताकत आ जाती है


4 भक्ति - आप चाहे जिस भी धर्म के हो आपके धर मे कोई न कोई ईष्ट जरुर होगा, यदी आप सनातन धर्म के है तो कोई देवी-देवता, यदी आप ईसाई है तो ईसामसी, यदी आप मुस्लिम है तो अल्लाह

    आप अपने धर के ईष्ट की पूजा या अराधना करे इससे आप पर भगवान की मेहरबानी होगी व वह आपकी रक्षा करेंगे 

 

 


 

 You are reading this ON "SHRI DURGA DEVI"


5 नित्य कर्म करे - अब आप कर्म करें व सफलता प्राप्ती के मार्ग पर चले, यदी आप इस प्रकार की दिनचर्या का पालन करेंगे तो आप मे निति ज्ञान स्वयं ही आने लगेगा व आप पहले से अधिक बलशाली हो जायेंगे, यदी आप छात्र है तो ज्ञान की प्राप्ती करें व यदी आप एक नौकरी करने वाले है तो अपने कार्यक्षेत्र पर कर्म करें 

 

 


 



6 आहार - आप ऐसा भोजन ग्रहण करे जो आपके शरीर को शक्ति दे व आपको कर्म करने की योगता मिल सके आप फल खाये दूध पीये 

 


 



7 जल्दी सोना - आप रात मे जल्दी सोने का प्रयास करे क्योकि् यदी जल्दी सोयेंगे तभ्ज्ञी तो जल्दी उठ पायेंगे यदी आप अच्दी निन्द लेंगे तो शरीर ताकतवर होगा





सामान्य वार्तालाप - तो यह थे कुछ मार्ग जिनसे सफलता प्राप्त कि् जा सकती है अब हम आपको बातायेंगे कि् प्रत्येक मार्ग को बाताने का हमारा क्या कारण है

शीध्र उठना  - सुबह जल्दी उठने से मानव का शरीर न केवल स्वस्थ होता है बल्कि वह ताकतवर व मजबूत भी होता है

You are reading this ON "SHRI DURGA DEVI"

 

योग -     योग एक ऐसा मार्ग जिसपर चलकर आप न केवा बल्कि वह सब कुद पा लेंगे जो आपको चाहिये सफलता - असफलता तो मानव जीवन के दो पहलु है परन्तु आप जानते है कि् मानव जीवन कितनी योनियां भुगतने के बाद आपको प्राप्त हो पाया है यह मानव जीवन एक तोहफा है जो आपको ईश्वर ने दिया है  मानव  अपना सम्पूर्ण जीवन सफलता के पीछे भागने मे लगा देता है परन्तु अन्त मे उसकके पास शेष कोई धन नही बचता है परन्तु योग हमें आत्मशातिं देता है जिससे हम स्थिर होकर सोच पाते है व न केवल सफलता प्राप्त करते है बल्कि जीवन को स्थिर प्रसन्न व सुख पूर्वक बिताते है व उस परम ईश्वर का अंश बन चमक जाते है


स्नान - स्नान करने से न केवल हम स्वच्छता पाते है बल्कि हमारे मे नयी शक्ति आती है


भक्ति - यह एक ऐसा मार्ग है जिससे हम सफलता को प्राप्त करने की शक्ति पाते है आप चाहे जिस भी महान व्यक्ति को ले उदाहरण के तज्ञैर पर भारत का महान यौद्वा आल्हा हो या महान कर्ण इन सबने किसी न किसी की भक्ति करी व उनके अराधय ने उन्हे ताकत दी जिससे उन्होने न केवल नाम कमाया बल्कि आज भी उनका नाम याद रखा जाता है


यदी आप जान्ना चाहते है कि् महान व अमरता का वरदान प्राप्त आल्हा कौन है तो नीचे दियसे लिंक पर किल्क करें




नित्य कर्म - यह एक ऐसा मार्ग है जिससे हम इस जीवन को सफल बनाते है


आहार - कहते है जो हम खाते है वैसा ही व्यवहार करते है यदी हम ताकतवर आहा खायेंगे तो हम बलशाली होंगे


जल्दी सोना - मानव को निन्द पूरी करना अत्यन्त आवश्यक है इसीलिए जल्दी सोने का प्रयास करना चाहिये


यदी आपको एक और सफलता का तरीका चाहिये व ऐ ऐसा मार्गदर्शक चाहिये जो हर जगह आपकी सहायता करे तो आप मेरा या सुझाव सुने -


 हमारे सनातन धर्म मे एक पूज्य माता है देवी दुर्गा, यह आदिशक्ति का ही एक रुप है पेरा संसार इन्होने बनाया है आप यदी इनको अपना मार्गदर्शक चुने तो आपको जीवन मे सबकुछ मिलेगा आपको यदी इनकी भक्ति का मार्ग पता करना है तो हमारा यह लेख पढे -

 

 
      Take away the sorrow from your life




यदी आप को कोई छोटा मार्ग चाहिये तो एक यह मार्ग अपनाये -
 

            जब भी आप सुबह उठे तो स्नान आदि करने के बाद कुछ देर अपने मोबाठल या अन्य साधन से देवी दुर्गा का चालिसा , आरती तथा शिव आरती सुन ले


व ऐसा ही आप दिन ढलने के बाद करे व जब भी आप स्वयं को डरा हुआ, कमजोर या दुर्बल या मुसीबत मे फसा समझे तो आप देवी दुर्गा का नाम मन ही मन लेना शुरु कर दे आप को स्वयं ही उनकी मौजूदगी महसूस हो जायेगी


तो आपको हमारा यह लेख कैसा लगा हमें कमेंट व फॉलो करके बताये व इसे शेयर करना न भूले




 

 

writter -   AKASH SINGH RAJOOT