SHRI DURGA DEVI

 

 ARTICLES FOR EARTH 

 


GLOBAL WARMING

 

 

 

 


 

 

 

 

BY - SHRI DURGA DEVI

 

WRITTER - AKASH SINGH RAJPOOT

 

 

INDEX

 

1              WHAT IS GLOBAL WARMING ?



2          What is the effect of global warming on earth?

 

3           Global warming measures 

 

4          Future of the earth  

 

 

 

         आप सभी का हमारी वेबसाइट पर स्वागत है आज हम बात करेंगे उस मुददे पर जो कि् हामरे ग्रह के लिए अतिआवश्यक है आप सभी  से आज हम ऐसे विषय पर बात करेंगे जो न केवल मानव सभयता के वर्तमान जीवन को प्रभावित करती है बल्कि आने वाले भविष्य को भी परिवर्तित कर सकती है


 

1   WHAT IS GLOBAL WARMING ?     

ग्लोबल वार्मिंग क्या है ?






 

 

 

आप सभी मे से कुछ जानते होंगे कि् ग्लोबल वार्मिंग क्या है परन्तु कुछ नही जानते होंगे इसीलिए हम शुरु से बात करते है

         यह ग्लोबल वार्मिंग पहले नही थी अर्थात यह प्राकृतिक देन नही है प्रारम्भ मे सबकुछ अच्छे से चल रहा था न कोई ग्लोबल वार्मिंग थी न ही कोई अन्य ऐसी समस्या परन्तु जैसे-जैसे मानव ने विकास किया मानव ने अदभुद यंत्रो आदि का निर्माण किया इन यंत्रो को चलाने के लिए या तो पैट्रोल की आवश्यकता होती थी या अन्य किसी इंधन की, इन यंत्रो से कार्बनडाई ऑकसाइड व अन्य प्रकार की कई गैसे निकलती थी जो कि् वातावरण मे न केवल प्रदूषण फैलाती थी बल्कि वातावरण को दूषित भी करती थी परन्तु मानव ने अपनी उपलब्धियो की रोशनी मे इस विषय को नजरअंदाज कर दिया

              इन विभिन्न प्रकार की गैसो ने लगातार हमारे ग्रह के वातावरण पर बुरा प्रभाव डाला जिससे न केवल हमारे ग्रह की गर्मी बढी बल्कि मानवो मे विभिन्न प्रकार के रोग भी देखने को मिलने लगे परन्तु मानव तब भी नही सुधरा नतीजा यह हुआ कि् हमारे ग्रह की गर्मी बढती गयी जिससे हमारे ग्लेशीयर्स अर्थात धु्रवो पर स्थित बर्फ तेजी से पिधलने लगी व वातावरन मे बदलाव देखने को मिलने लगे जैसे - गर्मी व सर्दी मे अनुचित अन्तर, प्राणवायु औक्सीजन मे कमी, सूर्य से आने वाली अल्ट्रवॉयलेट किरणो की धरती तक पहुँच मे बढोतरी, मानवो मे स्कीन कैंसर की बढोतरी आदि


तो आसान भाषा मे कहे तो ग्लोबल वार्मिंग धरती मे आये वातावरण के तेजी से परिर्वत का कहते है तो यह तो था कि् ग्लोबल वार्मिंग क्या है परन्तु अब हम बताते है कि् यह कितनी भयानक परेशानी है


 

 

2  What is the effect of global warming on earth? 

            पृथ्वी पर ग्लोबल वार्मिंग का क्या प्रभाव पड़ता है ?




ग्लोबल वार्मिंग के धरती पर असंख्य प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष प्रभाव है तो आईये इन्हे देखते है -


 

धरती के मौसम मे परविर्तण


 


 

धरती के मौसम मे लगातार परिवर्तण हो रहा है प्राचीन समय मे धरती का मौसम अत्यन्त अच्छा व मानवो हेतु अनुकूल था प्राचीन समय मे न तो अधिक गर्मी होती थी, न ही ज्यादा सर्दी हर चीज एक सीमा तक ही रहती थी परन्तु अब ऐसा नही है आज के समय मे कभी गर्मी ज्यादा होती है कभी सर्दी, कभी वर्षा अधिक हो जाती है तो कभी वर्षा ही नही होती है आज का मौसम मानवो के विरुध होता जा रहा है


धरती के खनिजो मे कमी




आज के समय मे हमने धरती से इतनी अधिक मात्रा मे तेल व खनिज पदार्थ निकाल लिये है कि् अब धरती के पास ज्यादा खनिज नही रह गया है एक संस्था की रिर्पोट मे पाया गया है कि् धरती के पास केवल 52 वर्ष तक का ही कच्चा तेल रह  गया है अर्थात यदी मानव इसी प्रकार अनिंत्रित मात्रा मे कचचा तेल निकालता रहा तो 52 वर्ष बाद हमारी धरती के पास कच्चा तेल ही नही बचेगा



सूर्य से आने वाली हानिकारक किरणो की मात्रा मे बढोत्तरी 

 

 


 



सूर्य से धरती पर धातक किरणे आती है हालाकि् यह पहले भी आती थी परन्तु प्राचीन समय मे हमारी धरती के चारो ओर एक सूरक्षा धेरा था जो विभिन्न प्राकार की गैसो से बना था परन्तु आज के समय मे यह सूरक्षा धेरा इतना कमजोर हो गया है कि् सूर्य से आने वाली किरणो को कम रोक पा रहा है जिससे धातक किरणो धरती पर लगातार आ रही है इससे मानवो मे कई प्राकार की बिमारिया देखने को मिल रही है


प्रदेषण मे बढोत्तरी

 


 


ग्लोबल वार्मिंग से हमारी धरती पर लगातरा प्रदूषण हो रहा है लगातर वाहनो, आदि से प्रदूषित गैसे निकल हमारे वातावरण मे मिल रही है जिससे धरती पर प्रतिकूल प्रभाव हो रहा है आज हमारी नदिया प्रदूषित हो गयी है वायु दूषित हो गयी है व मानव धरीर कमजोर होता जा रहा है


मानवो मे बिमारीयां


मानवो मे ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव से बिमारीयां दिखती जा रही है जैसे कैंसर, सांस की परेशानी, तंत्रिका तंत्र की कमजोरी, शरीर मे जन्मजात बिमारीयां आदि

                  इतना ही नही आज मानवो मे लगातार कमजोरी आ रही है प्राचीन समय मे मानवो की लम्बाई अधिक होती थी परन्तु आज के समय मे मानवो के शरीर कमजोर हो गये है न उनकी अच्छी हाईट है और न ही उनमे अधिक बल है यह सब कुछ प्रभावो का वर्णन था


 


3           Global warming measures

 ग्लोबल वार्मिंग के उपाय


 

ग्लोबल वार्मिंग को दूर करने उपाय हमें अपनाने ही होंगे क्योकि् यह केवल किसी देश की परेशानी नही बल्कि पूरे ग्रह की पेरशानी है यहां कुछ उपायो का वर्णन है -


 

खनिजो को निकालने मे कमी


मानवो को धतरी से खनिजो को निकालना बन्द कर देना चाहिये मानवो को यह एकदम से बन्द नही करना चाहिये क्योकि् इससे अंसन्तुलन उत्पन्न होगा, मानवा को एक नितिबद्व तरिके से धीरे-धीरे खनिज निकालना बन्द कर देना चाहिये व उस पर निर्भर जनता को अन्य विकल्प देने चाहिये


सौलर पावर


मानवो को सौलर पावर मे बढोत्तरी करनी चाहिये, सौलर पावर वो  तरीका है जिसमे मानव सूर्य के प्राकश से ऊर्जा का निर्माण करता है यह ऊर्जा ऐसी है जिसे जितना चाहे मानव उपयोग कर सकता है क्यो कि् न इसके उपयोग से वातावरण को हानि है न ही धरती को, यह मानवो के विकास मे एक अहम भूमिका निभा सकती है


जनता को जागाना


 धरती पर ऐसे लोग अधिक मात्रा मे है जो ग्लोबल वार्मिंग के बारे मे कुछ भी नही जानते, सभी देश की सरकारो को अपने देश के नागरिको को ग्लोबल वार्मिंग के बारे मे जानकारीया व इससे बचने के उपाय बताने चाहिये जिससे मानव अभी तक जो गलती करते आ रहे है वो आगे न करे


प्रदूषण मे कमी


सरकारो को देश मे मौजूद प्रदूषन समस्याओ का निपटारा करना चाहिये व ध्यान रखना चाहिये कि् जनता जाग्रत हो व स्वयं भी प्रदूषण को कम करने का प्रयास करे



4   Future of the earth   

धरती का भविष्य




धरती का भविष्य इस बात पर निर्भर करता है कि् आज मानव क्या कदम उठाता है मानव द्वारा किये प्रयासो से ही मानव सभ्यता का भविष्य उज्जवल या धरातल मे जायेगा

          मानव ने यदी अभी भी अपनी बन्द आंखे खोल ली तो धरती व मानव सभ्यता को बचा सकता है एक सोचने वाली बात है कि् आज मानव इतना तेज दिमाग का हो गया है कि् कोई भी जीव उसके सामने टीक नही सकता परन्तु मानव इतना मूर्ख हो गया है कि् वह यह भूल गया है कि् आज वह स्वयं का ही विनाश तैयार कर रहा है इतना ज्ञानी होकर भी वह लगातार वातावरण को दूषित कर रहा है परन्तु कई मानव अभी भी सही कदम उठा रहे है व हमें विश्वास है कि् बाकी मानव भी उचित राह को अपनायेंगे

आपको हमारा लेख कैसा लगा हमें कमेंअ कर जरुर बताये ऐसे ही लेखो को प्राप्त करते रहने के लिए हमें फोलो करना न भूले

        हमें कमेंट, लाइक के माघ्यम से बाताये की आपको लेख के बारे मे क्या लगा ?

 

आप सभी का धन्यवाद