वर्तमान समय का राम राज्य
स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट मे आज हम बात करेंगे राम राज्य की, तो कैसा होना चाहिये वर्तमान मे राम राज्य ? इसके लिए हमें विभिन्न व्यक्तित्व के लोगे से कई मत मिलेंगे लेक्नि वास्तव मे सही मे वर्तमान समय का राम राज्य क्या है इसे समझना बहुत आसान है परन्तु यह तब होगा जब मानव इसे समझने का प्रयास करेगातो चलिए खुल कर बात करते है
राम राज्य का इतिहास
यह हर सनातन धर्म का मानव जानता है कि् भगवान राम ने प्राचीन काल में रावण राज का अन्त कर राम राज्य का विस्तार किया था, राम राज्य मे ऐसी शासन व्यवस्था थी जहॉ नर, देत्य, पशु, राक्षस, वानर आदि सभी के लिए स्थान था परन्तु तब तक जब तक वह धर्म के मार्ग पर है भगवान राम ने तो राक्षस उध्धार के लिए रावण वध के पश्चात वीभीषण जी को राजा बनाया था ताकि् वह राक्षसो को सही मार्ग दिखा सके तो दोस्तो यह था राम राज्य जो सबको सही मार्ग पर रखता था व सबके भले के बारे मे सोचता था उस राज्य मे सबके लिए स्थान था
अब बात यह उठती है कि् वर्तमान मे राम राज्य कैसा हो ? तो इसका उत्तर भी आपको मिलेगा परन्तु उससे पहले आपको कुछ बातो का पता होना जरुरी है
वर्तमान स्थित
आज के समय मे कई देश है व कई सीमाये है आज कई धर्म है आज यदी हम सनातन धर्म के है तो हमारा दोस्त किसी अन्य धर्म का, आज की स्थ्ति मे धर्म को मानवता का मार्ग नही समझा जाता परन्तु आज तो धर्म को केवल कुछ एक वर्ग का सीमित अघिकार समझा जाता है आज धर्म को मानवता का पथ नही बल्कि धर्म को प्राचीन पूजन का तरीका माना जाता है जो कि् अनिवार्य रुप से स्वीकार करना होता है जो कि कुछ हद तक सही भी है परन्तु पूर्ण सत्य नही
आज हामारा समाज कई बुराइया झेल रहा है जैसे बेरोजगारी, भेद-भाव, जात-पात का अन्तर, अनुचित उपचार सुविधा, भ्रष्टाचार, चारो तरफ गरीबी, व गरीबो के लिए न तो रोजगार, न हास्पिटल, न सम्मान आज कही भी कुछ नही, आज भी हम जब सड़क पर चलते है तो हमें भिख मांगते हुए बच्चे, कम उम्र के बच्चे काम करते हुए, गरीब मानव, रोग पीड़ित मानव ,सामाजिक बुराईया, माता-पिता का अपमान, धन के लोभ मे मानव शोषण आदि जैसी स्थित देखने को मिलती है तो यह है आज की वास्तिविक स्थित यह केवल एक देश तक सीमित नही बल्कि यह तो लगभग हर देश की समस्याए है तथा देश की सभी सरकारे इनसे मुक्ति हेतु कार्य कर रही है तो अब बात आती है राम राज्य कि् तो अब आप बेहतर समझ पायेंगे
वर्तमान समय मे राम राज्य
वर्तमान समय की स्थित समझ लेने के बाद सूक्ष्म रुप से आप समझ ही गये होंगे की राम राज्य आज हो तो कैसा हो ? फिर भी हम आपको उचित प्रकार से समझा देते है
आज के वर्तमान समय मे ऐसा नही है कि् हम धर्म से कटटर हो अन्य जात के लोगे के प्रति जय राज के नारे लगाये आज तो हमें कुछ और करना चाहिए हमें यह नही भूलना चाहिए कि् राम जी उॅच-नीच नही मानते थे तभी तो वह शबरी के बेर ऐसे ग्रहण कर रहे थे जैसे कोई मानव अर्मत पी रहा हो राम जी भेद-भाव नही रखते थे तभी तो उन्होने वीभीषण को राक्षसो को उचित मार्ग व बेहतर जीवन देने हेतु वीभीषण को राजा बनाया अब हम सबका फर्ज बनता है कि् राम राज्य लाने का प्रयास करे तो यह कैसा होगा ? तो यह भी जान लिजिये
वास्तव का राम राज्य
आज का राम राज्य ऐसा होना चाहिए जहां सभी धर्म के लिए सामान रुप से आदर का भाव होना चाहिए बेरोजगारी, गरीबी, भेद-भाव जैसी बुराइयो का नाश होना चाहिए साथ ही सभी मानवो के लिए उचित उपचार सुविधा, रोजगार, बेहतर जीवन होना चाहिए सभी धर्म के त्यौहारो का सभी मानवो को आदर करना चाहिए व खुशी से उनमे सम्मिलित होना चाहिए सभी को एक होकर अपने बच्चे को बेहतर पढाई, उचित मार्गदर्शन, व मानवता की भालाई के कार्यो मे रुचि हेतु प्ररित करना चाहिए व सभी को साथ मिल न केवल देश के विकास हेतु बल्कि पूरे ग्रह के हित मे सोचना चाहिए हमें खुशी से अन्य धम के त्यौहारो का सम्मान करना चाहिए व दुसरो से सम्मान का व्यवहार करना चाहिए
तो आज के लेख मे इतना ही था मुझे विश्चास है आपको इससे उचित ज्ञान मिलेगा
धन्यवाद
0 Comments