STORY DESCRIPTION 

 


 
 

 

 

 

कर्ज एक एक ऐसी चीज होती है जो इस वादे पर लिया जाता है कि् हम भविष्य मे इसे चुका देंगे लेक्नि ऐसे कई कर्ज होते है जो कभी चुकाये नही गये, लोग कर्ज ले तो लेते है कुछ लोग चुका देते है, कुछ नही चुका पाते तो कुछ चुकाना नही चाहते 

                        यह सब सामान्य ढंग से देनदारो के प्रकार है लेक्नि एक अन्य प्रकार के भी देनदार होते है यह कम मात्रा मे होते है लेक्नि अस्तित्व मे होते है इनको कुछ कहानीयो मे ही जानते है तो कुछ वास्तव मे इस प्रकार के देनदारो से मिल चुके होते है

 हम बात कर रहे है उन देनदारो के बारे मे जो मदद इस वादे पर लेते है कि् आने वाले कल मे चुका देंगे लेक्नि जैसे-जैसे समय आगे बढता है उन्हे अपनी लाचारी का अहसास होता है वह इतने आतमसम्मान वाले होते है कि् वह कर्ज चुकाने के लिए उस मार्ग को अपना लेते है कि् वह कर्ज तो चुका देते है लेक्नि लेनदार को कर्ज  वापसी लेने के बाद भी स्वयं पर गलानी ही रहती है आज की इस कहानी में हम ऐसे ही एक कर्ज के बारे मे बतायेगें यह दो दोस्तो की कहानी है जो न चाहते हुए भी अलग हो गये मुझे विश्वास है यह कहानी आपको पसंद आयेगी

 

STORY NAME

 

 Friend's debt



 

 

 

 

 


 

 

 BY - SHRI DURGA DEVI

 

 

 

 

 

 

CHAPTERS

 

 

 

CHAPTER ONE  -  ST PETTERSBURG GARDEN 

 

 

CHAPTER TWO   -       LUCKWOOD SCHOOL OF KNOWLEDGE


 
CHAPTER THREE  - TRADE CHAMBER COAL FACTORY


 

CHAPTER FOUR   -    THE DIARY



CHAPTER FIVE     -        HELP

 



CHAPTER SIX          -    SADNESS       


 

CHAPTER SEVEN      -   THE WRONG WAY


 

CHAPTER SEVEN            THE BAD NIGHT 



CHAPTER EIGHT      -    THE TREATMENT   




 CHAPTER ONE


ST PETTERSBURG GARDEN

 
 

 


 

 

 फलोरेंस सीटी एक अच्छी जगह थी कहते है कि् फलोरंस सीटी किसी को भी बना व बर्बाद कर सकती है वोरेड कलीपेथ्यू एक बहुत बड़ा बीजिनेस मेन था उसकी कम्पनी लगभग पूरी दुनिया मे व्यापार करती थी यह शान व शौकत इनकी वीरासत थी वोरेड एक ऐसा आदमी था जो कर्म व भक्ति दोनो मे विश्वास रखता था वो अकसर कहता था कि् कर्म व भक्ति साथ कि् जाये तो हम दुनिया मे परिर्वतण ला सकते है  वोरेड कलीपेथ्यू अपनी फैमिली के साथ फलोरेंस सीटी मे शिफट हो गया था कारण था उसकी कम्पनी का व्यापार विस्तार, उसकी फैमिली मे चार सदस्य थे  हम   वोरेड   कलीपेथ्यू, उसकी पत्नी नासांजल  कलीपेथ्यू, उसकी बेटी वेनेसा  कलीपेथ्यू व उसका बेटा सौलेंस   कलीपेथ्यू,

 वह फलोरेंस सीटी मे आ के काफी खुश थे नया शहर नया माहौल, उन्होने शहर का आलिशान महल सामान धर खरीद लिया व उसमे शिफट हो गये, वोरेड को वैसे ही बच्चो के लिए कम समय मिलता था उसने अपने बच्चो के ले ST PETTERSBURG GARDEN चला गया 

                     वो गार्डन भी अपने मे सुन्दर था वहां कई तरह के फूल निकले थे बसंत की धूप खिली थी व चारो तरफ सुन्दरता थी वहां कुछ और लोग थे जो मिलनसार थे वोरेड जा उन सबसे बात करने लगा व पहचान बढाने लगा इतना अमीर होने के बावजूद वोरड मे धमंड नही था वेनेसा व सौलेंस  वहां बोर हो रहे थे तो उन्होने सोचा कि् कही खेल के आया जाये, सौलेंस  ने वेनेसा को इशारा किया व वह नासांजल का हाथ खेले कर भाग गये वह दोनो जा झूलो पर झुलने लगे वह काफी चंचल थे कभी एक झूले पर जाते तो कभी दुसरे पर,

यह आप SHRI DIRGA DEVI BLOG पर पढ रहे हैं

वेनेसा - तुम तो भाग भी नही, पाते मुझे देखो

सौलेंस - अच्छा होगा लेक्नि मै तुमसे ज्यादा चालाक हुं देखो मै अच्छे स्थान पर हुं

वेनेसा, सैलेंस का उत्तर देती है परन्तु तभी सौलेंस की नजर दूर बैठे एक बच्चे पर पड़ती  है वो झूले पर बैठा होता है लेक्नि उसका घ्यान कही और होता है वो जमीन को देख कुछ सोच रहा होता है

 वेनेसा - मुझे नही लगता क्योकि् मै बहुत चालाक हुं, तुम देख कहां रहे हो मेरी बात क्यो नही सुन रहे


सौलेंस - पीछे उसको देखो वो कैसे बैठा है


वह बच्चा,  सौलेंस की ही आयु का  था लेक्नि उसके चेहरे पर गम्भीरता थी वह पुराने व फटे कपड़ो मे बैठा था देख कर लगता था कि् वह गरीब है लेक्नि वो निर्धन था भीखारी नही,सौलेंस को न जाने उसमे क्या आकर्षन भान हुआ कि् वह उसकी ओर खीचा चला गया उसे लगा कि् इसमे कुछ अलग है 



                       उसे लगा कि् मै जिस परिवेश मे रहता हुं वो मान सम्मान आदि से  भरा है अगर मै गंदे वस्त्र पहनु तो  पापा उसे अच्छे दिला देगें व उसे गंदे वस्त्रो मे शर्म भी आयेगी लेक्नि वो बच्चा इतनी गम्भीरता से बैठा था कि् मानो अच्छे - बुरे वस्त्रो से उसे कोई फर्क नही होता, सौलंस के अन्दर ऐसा भाव आ रहा था कि् इसे रोक लो व साथ रखो कही ये मेरे से अलग न हो जाये ताजुब की बात थी वह पहले कभी मिले नही थे लेक्नि फिर भी मित्रता का आर्कषन था सौलेंस भाग कर उसकी ओर जाता है व उसके बगल मे बैठ जाता है


सौलेंस - क्या हुआ दोस्त यहां उदास बैठे हो ?

वोलेक - मित्रता सामानता मांगती है व हम सामान नही

सौलेंस - पापा कहते है कि् दोस्ती दिल से करो  

वोलक - उत्तम विचार है कौन हो आप ?

सौलेंस - मै हुं सौलेंस  कलीपेथ्यू, हम यहां नये आये है

वोलेक - मिल कर अच्छा लगा

सौलेंस - मुझसे दोस्ती करोगे ?

वोलेक - मेरे से कोई दोस्ती नही करता, क्योकि् मै गरीब हुं

सौलेंस - लेक्नि मै करुंगा तुम्हारा क्या नाम है ?

वोलेक - मेरा नाम वोलेक वोरथीक है मै पास की ही कोयला फैक्टरी मे काम करता हुं

सौलेंस - तो क्या तुम पढते नही ?

वोलेक - नही मै पढता हुं मै पास के ही पेस्टर्न ग्रीनवेक स्कूल मे पढता हुं

सौलेंस - तुम यहां ऐसे क्यो बैठे  हो ?

वोलेक - इस महीने ओवरटाइम किया  था लेक्नि मिल मे आग लग जाने के कारण डोलर नही मिले और कल मुझे स्कूल की फीस जमा करनी है

सौलेंस - कितनी फीस है ?

वोलेक - 20 डोलर

सौलंस - यही रुकना

सौलेंस भाग कर वोरेड के पास जात है वोरेड किसी से बात कर रहा होता है वह जा वोरेड का हाथ हिलाता है

सौलेंस - फादर मुझे 20 डोलर दो
 

वोरेड - क्या चाहिये ?

सौलेंस - मुझे वो केन्डी वाले से कुछ चाहये

वोरेड पैसे निकाल सौलेंस को देता है  वह भाग कर वोरड के पास जाता है

सौलेंस - लो दोस्त

वोरेड - यह, मै नही ले सकता

सौलेंस - ले लो

वोरेड - दोस्त वापस कैसे दुगां और नही दे पाया तो

सौलेंस - मैने मांगे क्या, मै तो ऐसे ही दे रहा हुं

वोरेड - दोस्त मै दान नही लेता, मुझे कामाना पसंद है

सौलेंस - तो मै कहां दान दे रहा हुं

वोरेड - तो अपने इस धन देने को परिभाषित करो

सौलेंस - यह तो दोस्त को एक भेट है

वोरेड - मै दोस्ती में भेट नही लेता

सौलंस - तो बाताओ क्या करे

वोरेड - मै यह एक उधार के रुप मे लेता हुं व समय आने पर 20 प्रतिशत ब्याज पर चुका दुंगा

सौलेंस - ठीक है

 

वोरेड मदद ले लेता है

 

 

सौलेंस - दोस्त कल, मै भी तुम्हारे स्कूल मे आउंगा

तभी वहां  वेनेसा आ जाती है

वेनेसा -  यह कौन है


सौलेंस - यह मेरा नया दोस्त है

वेनेसा -  हेलो, मरे नाम वेनसा है

वेनेसा  उसे व सौलेंस को अपने बैग से कैन्डी निकाल कर देती है वह तीनो खुश हो साथ मे खेलने लगते है वह इतने खुश थे कि् दुनिया मे उन सा कोई हो न, लेक्नि क्या पता आने वाला कौन सा दुख, भविष्य मे उनका इंतजार कर रहा है

 

यह आप SHRI DIRGA DEVI BLOG पर पढ रहे हैं

 

 

CHAPTER TWO

 

LUCKWOOD SCHOOL OF KNOWLEDGE

 



सौलेंस ने धर आकर अपने पिता से बात करने का प्रयास किया वह चाहता था कि् उस स्कूल मे दाखिला ले जिसमे वोलेक था वह अपने पिता को फोन पर बात करते हुए सुन रहा था -

वोरेड - जी मैने आपसे बात करी थी न, मेरे दो बच्चे है उनका नाम इस शहर के सबसे अच्छे स्कूल मे कराना है

वोरेड फोन पर बात कर के हटता ही है कि् वह देखता है कि् सौलेंस छुप कर उसी को देख रहा होता है वोरेड उसके पास जाता है और उसे गोद मे उठा लेता है

वोरेड - अब कौन सी नयी शैतानी करने का सोच रहे हो ?

सौलेंस - कोई नही , मुझे आपसे कुछ कहना है

वोरेड - तो कहो

सौलेंस - मुझे
LUCKWOOD SCHOOL OF KNOWLEDGE  में जाना है




वोरेड - अच्छा, आपको इस स्कूल के बारे मे पता कैसे चला ?

सौलेंस - मुझे एक दोस्त मिला था हमारी आज ही दोस्ती हुई मुझे उसी स्कूल मे जाना है

वोरेड - बेटा वो ज्यादा अच्छा
स्कूल नही है, मै तुम्हारा दाखिला शहर के सबसे अच्छे स्कूल मे करा रहा हुं

सौलेंस -
नही पापा मुझे उसी स्कूल मे जाना है मै वहां खुश रहुंगा

तभी  वेनेसा आ जाती है

वेनेसा - मुझे भी उसी स्कूल मे जाना है

वोरेंड - अब तुम भी आ गयी एक काम करते है मै भी
दाखिला ले लेता हुं फिर पुरा परिवार साथ मे जायेगा

वेनेसा - क्या ऐसा हो सकता है

वोरेड -
अब आपको क्यो जाना है ?

वेनेसा - मेरा भी उस स्कूल मे एक दोस्त है

वोरड - कहा फस गया

सोलेंस - पापा मै आपकी हर बात मानुगां

वोरेड कुछ देर सोचता है


वोरेड - अच्छा ठीक है लेक्नि अपनी माता को कोई नही बतायेगा और हां तुमने स्कूल जरुर चुना है लेक्नि तुम्हारे लिए शहर का सबसे अच्छा टीचर धर पर टयूशन देने आयेगा उससे तुम दोनो को पढना होगा


सौलेंस - ठीक है

वौरेड - तो डील पक्की

तभी  नासांजल आ जाती है

नासांजल - कौन सी डील पक्की हो गई

वौरेड - कोई नही, मै तो इनसे कह रहा था कि् मां को ज्यादा परेशान न करना

नासांजल - बात न बनाये, आप फिर तो कोई जिद पुरी नही कर रहे है न, आपने इन्हे सर पर चढा लिया है

वौरेड - अरे नही, यह तो मेरी जान है

यह आप SHRI DIRGA DEVI BLOG पर पढ रहे हैं

सौलेंस खुश था कि् उसका दाखिला मनचाहे स्कूल मे होगा लेक्नि वह यह नही जानता था कि् जिस मन के चाहने पर, वह स्कूल मे गया है वो ही चुनाव आगे उसके मन को कितना खिन्न कर देगा


अगले दिन सौलेंस व वेनसा साथ मे स्कूल जाते है सौलेंस की आंखे वोलेक को ढुंढ रही होती है तभी उसकी नजर वोलक पर आती है वोलेक  मैदान मे बैठ कुछ सोच रहा होता है


वेनेसा -अरे सौलेंस, तुम्हे वोलेक दिखा ?

सौलेंस - क्यो ?

वेनेसा - क्यो क्या, वो मेरा दोस्त है

सौलेंस - तुम्हारा खुद का कोई दोस्त नही है क्या ?

वेनेसा - नही दरअसल  थे तो लेक्नि शहर बदल दिया तो वो छुट गये और वैसे भी वो मुझे पसंद नही थे

सौलेंस - मेरा कहने का मतलब था कि् अपने दौसत बनाओ जा के, वोलेक मेरा है
 

वेनेसा - क्यो उस पर तुम्हारा नाम लिखा है क्या ?

सौलेंस भाग जाता है वेनसा देखती है कि् वह जा वोलेक के पास बैठ जाता है

सौलंस - क्या कर रहे हो ?

वोलेक - आप यहां ?

सौलंस -
हां

वोलेक - मै उधार दे दुंगा, मेरी सेलरी अभी नही आयी

सौलेंस - मै उधारी के लिए नही, मै तो दोस्त के लिए आया हुं मैने आपने पिता से कह इस स्कूल मे दाखिला करा लिया

वोलेक - आश्चर्यचकित करने वाली बात है कि् आपके पापा मान गये मतलब सोचिये वो शहर के किसी भी अच्छे से अच्छे स्कूल मे दाखिला करा सकते थे शायद यह चुनाव का आधार आपकी जिद होगी  या उनके अन्दर आपके लिए छुपा प्यार,

तभी वहां वेनसा आ जाती है

वेनेसा -  हेलो वोलेक, कैसे हो ?

सौलेंस - तुम फिर आ गयी


वेनेसा - मै तुम्हारे लिए नही, मै तो अपने दोस्त से मिलने आयी हुं ,वोलेक लो मै तुम्हारे लिए कैण्डी लायी हुं

वोलेक - धन्यवाद लेक्नि

वेनेसा - लेक्नि वेक्नि कुछ नही, अब जब जल्दी लिजिये
 

बच्चे कैण्डी खाने लगते है

सौलंस - यहां अकेले क्यो बैठे थे ?

वोलेक - अकेले रहकर मुझे अच्छा लगता है

सौलेंस -
अकेला रहने वाला तो मतलबी होता है

वोलेक - नही मेरे दोस्त, कभी-कभी जब कोई यह समझ लेता है कि् समाज मतलबी है तो वह स्वयं अच्छा होते हुए भी उनसे बोल नही पाता क्योकि् दोनो के आपस मे एक सामान विचार नही होते तो जब कभी कोई ऐसा जो स्वयं अच्छा हो उसे जब भान होता है कि् दुनिया बुरी है तो वह उनसे अलग रहने लगता है तो दुनिया उसे मतलबी समजने लगती है


सौलेंस - तुम तो काफी गहन विचार वाले हे

वोलेक - नही, इसमे गहन जैसा कुछ नही जो मेरे दिल मे आता है मै बोल देता हुं

वेनेसा - वोलेक और कुछ बाताओ अपने बारे में जैसे तुम्हे क्या अच्छा लगता है ? कहां रहते हो ?

वोलेक - मै पीटी वेस्ट सोसाइटी मे रहता हुं मुझे कुछ खास चीज पसंद नही, मुझे तो सब अच्छा लगता है

सौलंस - तुम हमारे धर चलोगे ?

वोलेक - नही मित्र मै नही जाउंगा

वेनेसा , वोलेक का हाथ पकड़ कर कहती है

वेनेसा - चलो न, हम साथ मे खेलेंगे

वोलेक - मुझे फोर्स मत किजिये

सौलेंस - ठीक है कोई बात नही, वैसे यहां से बैठ तुम्हे क्या दिख रहा है

वोलेक -
यह सबको देख रहे हो यह सब आपस मे धुल रहे है मिल रहे है आपको लगेगा कि् यह वास्तविक्ता है लेक्नि ऐसा है नही,यह सब उपरी ढंग से ही बोल रहे है दिल से कोई दोस्त नही

             यहां सब अपना फायदा निकाल रहे है यही तो है सामाज परन्तु जरुरी नही सभी ऐसे हो लेक्नि अघिकतर ऐसे ही होते है उदाहरण के तौर पर आपके फादर वो एक अच्छे आदमी है

                               


सौलंस - तुम्हे कैसे पता ? तुम तो उनसे मिले भी नही

वोलेक -
मुझे मिलने की जरुरत भी नही है दोस्त, क्यो कि् मै उनके विचारो, उनकी सोच, उनके व्यक्तित्व को भलीभति तुम्हारे अन्दर देख सकता हुं

सौलेंस - वो कैसे ?

वोलेक - क्यो कि् एक पिता का चरित्र उनकी सन्तानो के अन्दर भलिभाति  दिखता है

वेनेसा - तुम कितना अच्छा बोलते हो, और कुछ बताओ
 

सौलेंस - वेनसा  वह कोई गाना नही गा रहा है

वोलेक - यह सामान्य बात है लेक्नि कोई समझ नही पाता, यदी कोई ऐसा जिसे ज्ञान हो वह उस ज्ञान को उत्तम वाणी मे दुसरो को सुनाये तो दुसरो को वो वाणी भाने लगती है
 

वह आपस मे इसी प्रकार बाते करने लगते है उस समय बसंत की धूप खीली थी वह जिस पेड़ के नीचे बैठे थे उसमे से पक्षीयो की आवाजे आ रही थी वह बैठ मैदान के अन्य बच्चो को देख रहे थे कितना  अच्छा था वो समय, लेखक यह ही कामना करता है कि् काश यह वक्त यही रुक जाये काश यह आगे बढे ही नही क्यो आगे जो भविष्य इनका इंतजार कर रहा है  पता नही वो कैसे हो ?

 

 यह आप SHRI DIRGA DEVI BLOG पर पढ रहे हैं

 

 

 

CHAPTER THREE


TRADE CHAMBER COAL FACTORY




 


सौलेंस व वोलेक काफी अच्छे दोस्त बन गये थे अब वह हर समय साथ रहते थे, एक दिन सौलेंस ने वोलेक से स्कूल के बाद मिलने के लिए बात करी उसने कहां कि् वो शाम छह बजे के बाद मिलेगा

                  सौलेंस तय समय पर उसकी बातायी कोयले की फैकटेरी मे आ जाता है सौलेंस को वो कही दिखता नही है सौलेंस वही रह कर ध्यान से देखता है तो उसे वोलेक दिख जाता है वह पूरी तरह से कालिक मे रंगा था वह फावड़े से कोयले को दुसरी ओर रखी ट्राली मे भर रहा था सौलंस उसे देख हैरान हो जाता है वह इतना कठिन काम कर रहा था लेक्नि उसके चेहरे पर गम नही, तेज था

 उसके हाथो मे ऐसा लग रहा था कि् अपार बल है वह गंदे वस्त्रो मे था उसके मुहं पर पसीना आ रहा था सौलेंस के मन में उसे देख दुख आया कि् यह कितना बली, हेंडसम व आकर्षक है लेक्नि फिर भी इसकी ऐसी दशा है

           सौलेंस उसकी मदद करना चाहता था लेक्नि वो करता कैसे? 

वोलेक अपना काम खत्म कर फावडा रख देता है तत्पश्चात वह हाथ  साफ करता है तभी वह देखता है कि् सौलेंस आकर्षक व महंगो वस्त्रो मे दुर खड़ा हो उसे देख रहा है, वोलेक मुसकुराता है व उसके पास आता है


वोलेक - अरे आ गये मुझे बता देते, मै आ जाता

इतना कह वह सौलेंस के साथ चल देता है वह बात करते - करते वहां से जाने लगते है सौलेंस के मन मे यही बात चल रही होती है कि् मै इसकी मदद कैसे करु ? कि् इसका जीवन सुधार दु तभी वह वोलेक से कहता है

सौलेंस - दोस्त तुम्से एक
बात कहु

वोलेक - हां
 
सौलेंस -
दोस्त मुझे अपने लिए कुछ करने दो, मै एक बार मे तुम्हारी जिन्दगी बना सकता हुं

वोलेक - नही दोस्त, मै अहसान नही लेना चाहता, कल को लोग क्या कहंगे ?

सौलेंस - मुझे अच्छा नही लगता कि् तुम इतनी मेहनत करो

वोलेक - सौलेंस, मै जेसा हुं ठीक हुं

सौलेंस - क्या ठीक हो, यह सब तुम्हे अच्छा लगता है

वोलेक -
क्या करे करना पड़ता है

 


 वह जा सड़क के किनारे लगी बेंच पर बैठ जाते है तभी एक बड़ी सी कार आ उनके सामने रुक जाती है उसका दरवाजा खुलता है व उसमे से वेनेसा निकलती है वह आते ही गुस्से मे आ जाती है

वेनेसा - अगर फिर कभी मुझे लिये बिना वोलेक से मिलने आये तो सोच लेना, मै शहर के हर कौने मे ढुंढ चुकी हुं

ड्राईवर -
मिस आपको आपका दोस्त मिल गया अब मै क्या करु?

वेनेसा - तुम धर चले जाओ

वह कार ले धर चले जाता है

सौलेंस - तुम्हारा कोई ओर दोस्त नही है क्या ?

वेनेसा - क्यो तुम्हे क्या है ?

वेनेसा , वोलेक के पास बैठ जाती है

वेनेसा - अरे वोलेक, तुमने गंदे वस्त्र पहने है

वोलेक - हां काम से सीधे आ गया न

वेनेसा - कोई नही अच्छे लग रहे हो तुम्हे तो मै पुरी वस्त्रो की दुकान ही गिफट कर दु

सौलेंस -  
वेनेसा  आज  कोई स्कूल मे दिमाग खाने को मिला नही, जो यहां आ गयी

वेनेसा - नही आज कोई नही मिला, रुको क्या मतलब मै दिमाग खाती हुं

वोलेक - तुम दोनो क्या लेकर बैठ गये, वैसे यहां बुलाया क्यो था ?

वेनेसा - कुछ नही, तुमसे मिलने का मन किया तो आ गयी

सौलेंस - वो मुझसे पुछ रहा है

वेनेसा - तो बता दो

सौलेंस - पापा
कुछ दिनो के लिए बाहर जा रहे है तो समय की बंदीश नही होगी अब हम जब चाहे तब मिल सकते है

वोलेक - यह तो अच्छी बात है

वह वहां बैठ बाते करने लगते है वोलेक,
सौलेंसवेनेसा  का परम दोस्त बन गया था वह चाहते थे कि् वो उनके साथ हमेंशा रहे परन्तु उनका आर्थिक अंतर कुछ ज्यादा ही बडा था


CHAPTER FOUR 


THE DIARY




समय के साथ वोलेक, सौलेंस व वेनेसा  बड़े होते गये समय के साथ सौलेंस व वेनेसा   कामयाब व मशहूर होते गये, शहर का हर व्यक्ति उनसे मिलना चाहता था हर कोई उनसे दोस्ती करना चाहता था सौलेंस व वेनसा धमंडी नही थे  लेक्नि फिर भी दूसरो से उन्हे बोलना व मित्रता करना कुछ अच्छा अच्छा नही लगता था वह दोनो कामयाबी के शिखर पर थे

         लेक्नि बदलते  समय मे सौलेंस व वेनसा को कामयाब बनाया तो दूसरी ओर वोलेक की केवल मुसिबते ही बड़ीं, समय के साथ-साथ वह स्वयं को लाचार समझने लगा, वह पढाई के साथ-साथ कोयले की फेक्रटरी मे काम करता लेक्नि अत्यन्त मेहनत के बाद भी वह ज्यादा नही कमा पाता था एक दिन उसने सौलेंस को मिलने बुलाया, सौलंस ने गार्डन मे आ के देखा तो उसे वोलेक दिखा नही 

उसने ध्यान से देखना शुरु किया तो उसकी नजर वोलेक पर पड़ी उसने देखा कि् एक लड़का पुराने पेन्ट व कोर्ट मे बेंच पर बैठा है उसके हाथ मे एक डायरी थी जिसे वह देख रहा है सौलेंस भाग कर उसकी ओर जाता है व उसको पीछे से गले लगा लेता है



यह आप SHRI DIRGA DEVI BLOG पर पढ रहे हैं

सौलेंस - कैसे हो वोलेक ?

वोलेक - अच्छा हुं दोस्त

सौलेंस - और बाताओ

सौलेंस उसके बगल मे बैठ जाता है

सौलेंस - अरे हां वो
वेनेसा  तुम्हारे लिए कोई तोहफा लेने गयी है मै तुम्हारे लिए कोई तोहफा नही ला पाया अगर वो पुछे तो कह देना कि् सौलेंस ने मुझे तोहफा दे दिया है

वोलेक - दोस्त मैने तुम्हे किसी कारण से यहां बुलाया है

सौलेंस - बताओ ?

वोलेक - दोस्त मैने इतने सालो से तुम्से जितना धन भी उधार लिया है मैने इस कॉपी मे लिख लिया है मै तुम्हे 20 प्रतिशत ब्याज के साथ लौटा दुगां

सौलेसं
- मैने तुमसे कभी इस बारे मे कुछ कहां ?


वोलेक - मैने इतने वर्षो तक कागज पर ही तुमहारा हिसाब करा था मै सोचता था कि् एक दिन सारा लौटा दुगां लेक्नि जैसे-जैसे मे  बड़ा हुआ मैने देखा कि् इस दुनियां मे धन कामना कठिन है तो मैने यह डायरी बनायी है इसमे तुम्हारा एक-एक हिसाब है तुम चिंता मत करो मै सारा धन दे दुगां


सौलेंस - दोस्त मैने तुमसे कितनी बार कहां है कि् मुझे यह धन का हिसाब अच्छा नही लगता है मेरे लिए तुम मायने लगते हो मै तुम्हे स्पष्ट शब्दो मे बता रहा हुं कि् मुझे तुमसे कोई धन नही चाहिए तुम मेरे लिए सबकुछ हो, मैने जो भी तुम्हे दिया तुम्हे भाई समझ कर दिया तुम्हे मै कैसे समझाउ कि् मुझे तुमसे धन नही चाहिए तुम ही मेरे सबकुछ हो


वोलेक - कितना अच्छा लगता है कि् कोई हमारे लिए अच्छी वाणी बोले

सौलेंस - दोस्त मै एक नयी कम्पनी खोलने का सोच रहा हुं लेक्नि अभी मे 18 वर्ष का नही हुआ हुं जैसे ही मै 18 वर्ष का हो गया मै कम्पनी खोल लुगां फिर हम दोनो मालिक बन उसे चलायेंगे

वोलेक - नही दोस्त मै अपने दम पर कुछ करना चाहता हुं मै चाहता हुं कि् स्वयं के धन से कुछ करु

सौलेंस - दोस्त इस छोटी सी जिद मे कही तुम कुछ ऐसा न कर देना कि् मै चाह कर भी उसे सुधार न पाउ

वोलेक - सौलेंस धबराओ मत मै कभी कुछ ऐसा नही करुगां कि् तुम्हे ऐसा लगे कि् मै  गलत हुं

तभी वेनसा अपनी गाड़ी से उतरती है व वोलेक को ढुंढने लगती है वेनेसा  समय के साथ अत्यन्त खुबसूरत हो गयी थी उसने लोंग ब्लैक कोर्ट पहना था उसको देख कर लग रहा था कि् वह शहर की सबसे खुबसूरत लड़की  है  


सौलेंस - वोलेक, वो देखो आफत आ गयी अगर वो कहे कि् सौलेंस आया था तो कह देना कि् नही, अगर देख लिया तो फिर से कहेगी कि् मुझे साथ मे क्यो नही ले गये

सौलेंस इतना कह भाग जाता है वेनसा की नजर वोलेक पर 
पड़ती है वह आ उसके पास खड़ी हो जाती है

वेनेसा - तुम्हे पता  नही कि् आज मित्रता दिवस है तुमने मुझे विश नही किया

वोलेक - माफ करना मुझे याद नही रहा कि् आज
मित्रता दिवस है

वेनेसा - चलो कोई नही

वेनेसा  उसके बगल मे बैठ जाती है व उसके हाथ मे हाथ डाल बाते करने लगती है

वेनेसा - पता है मुझे तो पहले से ही याद था आज कई दोस्तो ने बुलाया था लेक्नि मै नही गयी

वोलक - क्यो, चली जाती आप

वेनेसा -  नही मुझे वो पसंद नही, अच्छा एक बात बाताओ तुम्हे सही में याद नही था न कि् आज मित्रता दिवस है कही ऐसा तो नही तुम्हारी कोई ओर दोस्त है


वोलेक - नही वेनसा

वेनेसा -  मुझे लगा ही था

वोलेक -
  आज का क्या प्लेन है

वेनेसा -  कोई प्लेन नही, आपको तो पता है न कि् मुझे ज्यादा धुमना पंसद नही है अच्छा एक बात बताइये सौलेंस मिला था आपको ?

वोलेक - हां वो सुबह मिले थे

वेनेसा -  कोई गिफट दिया उन्होने

वोलेक -
हां

वेनेसा -  तब ठीक है, मै आपके लिए गिफट लायी थी
 

वेनेसा  गिफट खोलती है उसमे एक  ब्रेस्लेट होता है

वोलेक - अच्छा है लेक्नि बहुत महंगा है
मै इसे नही ले सकता

वेनेसा -  मेरे लिए आप सबसे ज्यादा किमती है
 

वोलेक - मेरे पास तो आपको देने के लिए कुछ नही है

वेनेसा -  मेरे लिए आप ही सबकुछ है

वेनेसा , वोलेक के हाथ मे हाथ डाल, उसके कंधे पर सर रख लेती है

वेनेसा - पता नही कभी - कभी मुझे लगता है कि् मै आपको खो दुगीं, मेरे से कभी दुर मत जाना मुझे इस दुनिया के लोग अच्छे नही लगते यह सब मतलबी है मुझे आप बहुत पसंद है कभी मुझे अकेले मत करना


वोलेक, वेनेसा  व सौलेंस अत्यनत धनिष्ट दोस्त हो गये थे व वह सब अच्छे थे वोलेक ऐसा लड़का था जो हमेशा दुसरो की मदद करने का सोचता था लेक्नि वह कर नही पाता था लेक्नि वो कोशिश करता था


CHAPTER FIVE 

 

HELP



समय के साथ सौलेंस आदि सभी की पढाई पूर्ण हो गयी थी अब वह अपने जीवनो मे आगे चलने लगे, सौलेंस व वेनेसा  को वोरेड ने काम सिखा कर उनको उनकी खुद की कम्पनी खोल दी उनकी कम्पनी का नाम UNFORGETABLE ADD COMPANY PRIVET LIMITED  था



उनकी कम्पनी, एक विज्ञापन कम्पनी थी वह बड़ी - बड़ी कम्पनियो के उत्पादो का विज्ञापन विडियो बनाते थे सौलेंस व वेनसा ने अपनी काबिलियत से इतना व्यापार का विस्तार कर लिया, कि् बड़ी से बड़ी कम्पनी उनसे व्यापार करने के लिए लाइने लगायी रहती थी लेक्नि जहां वे उपलब्धी हासिल कर रहे थे वोलेक ठोकरे खा रहा था कभी वह कोयले की फेकटरी मे काम करता तो कभी वो कोई छोटा - मोटा काम करता  

       वोलेक गरीब था लेक्नि उसमे करुना थी वोलेक एक दिन धर से कोयले की फेकटरी जा रहा था उसने पुराना कोर्ट व पेन्ट पहनी थी उसके चेहरे पर हताशा थी उसके मन मे कई विचार चल रहे थे वहां अत्यन्त ठण्ड थी सब अपने धरो मे थे रोड पर कुछ लोग ही थे वोलेक सड़क से जा रहा था तभी उसकी नजर कचरे के डेर पर पड़ती है उसमे से एक बच्चे की रोने की आवाज आ रही थी वोलक जा उसे उठा लेता है वह आस-पास के लोगो से पुछता है लोग कहते है कि् वो कुछ नही पता

           वोलेक समझ जाता है कि् वह बच्ची को कोई छो गया है कारण शायद उसका लकी होना था वोलेक उसे गोद मे उठा लेता है व धर ले आता है धर ला वह उसे  दुध पिलाता है लेक्नि उसका बुखार उतर नही रहा था तो वह डॉक्टर को बुलाता है डॉक्टर उसे दवाई दे देता है







डॉक्टर - जब बुखार उतर जाये तो आप मुझे एक बार और ला दिखा दिजियेगा वैसे यह आपकी कौन है क्या यह आपकी बेटी है ?

वोलेक - नही, यह मेरी बेटी नही

डॉक्टर - तो आपका इससे क्या रिश्ता है ?

वोलेक - इसके पापा इसे छोड गये है

डॉक्टर - क्या उन्हे इसकी चिन्ता नही ?

वोलेक - नही,
चिन्ता है
 
 

 

एक दिन मे बच्ची का बुखार उतर जाता है फिर वह बच्ची के डॉक्टर के पास ले जाता है डॉक्टर उसकी जॉच करता है व वोलेक को जानकारी देता है

डॉक्टर - मेरी बात ध्यान से सुनियेगा यह बच्ची  बहरी व अंधी है जब यह थोड़ी  बडी हो जायेगी तो इसका एक ऑपरेशन होगा उससे यह ठीक हो जायेगी

वोलेक - ऑपरेशन मे कितना खर्चा होगा ?

डॉक्टर - यही कुछ 50 हजार डॉलर, मै जानता हुं खर्चा ज्यादा है लेक्नि बच्ची को नयी जिन्दगी मिल जायेगी

 

वोलेक कुछ सोचने लगता है

 

डॉक्टर - आप इनके पिता को साथ मे नही लाये पिछली बार भी आप उन्हे नही लाये थे

वोलेक कोई उत्तर नही देता है डॉक्टर पुनः अपनी बात दोहराता है

वोलेक - इसके पिता ने मुझे भेजा है

डॉक्टर - उनसे आप यह बात कह दिजियेगा

वोलेक - ठीक है डॉक्टर


 
यह आप SHRI DIRGA DEVI BLOG पर पढ रहे हैं

 

वोलेक बच्ची को धर ले आता है वह उस दिन से और भी मेहनत करना शुरु कर देता है वह दिन रात धन कमाता लेक्नि बहुत दुख की बात थी कि् इतनी मेहनत के बाद भी वह कुछ खास नही जोड़  पा रहा था

                 इस बीच उसका सहारा सौलेंस आदि बने वह हर रात नौ बजे उससे मिलने शहर के गार्डन मे आते वौलेक ने उनसे कभी यह सब बाते नही बातय,  वौलेक गार्डन मे अकेले बैठा था वहां और कोई नही था चारो तरफ अंधेरा था रोड लाइटो से कुछ प्रकाश आ रहा था जिससे वहां कुछ मात्रा मे रोशनी थी वह  वहां बैठ अपनी परेशानीयो के बारे मे सोच रहा था तभी अचानक कोई पीछे से उसके गले मे बाहे डाल देता है व कहता है -


मैने ज्यादा इंतजार तो नही कराया न

 

वोलेक मुड कर देखता है तो पाता है कि् वह वेनसा थी

वोलेक - अरे आप

वेनेसा - क्यो, किसी ओर का इंतजार था क्या ? देखो में तुम्हारे पास आ गयी

तभी सौलेंस  आ जाता है

वेनेसा - वोलेक देखो मै पहले आयी थी

सौलेंस - वालेक ये झूठ बोल रही है हम साथ आये थे यह कार बीच रास्ते मे ही लगा के आ गयी थी और मुझे वो सही करनी पडी़

वेनेसा -  जो भी हो, मै पहले आयी

 

सौलेंस, वोलेक के बगल मे बैठ जाता है

 

वोलेक - दोस्त मुझ तुम्हे कुछ बताना है बहुत समय पहले मुझे एक बच्ची मिली थी  उसे उसके माता-पिता ने कचरे मे फेक दिया था मै उसे धर ले आया व मैने उसे एडॉपट भी कर लिया है


सौलेंस - यह तो बहुत अच्छी बात है अगर तुम्हे किसी भी तरह की सहायता चाहिये हो तो एक बार बस इशारा कर देना

 

वोलेक उन्हे यह नही बाताता है कि् वह  बहरी व अंधी है

 

वेनेसा -  तुम तो बहुत दयालु हो

वोलेक - दोस्त, मै इतना भी  अच्छा नही

 

वेनेसा आ वोलेक के बगल मे बैठ जाती है

 

वेनेसा -  वोलेक तुम तो मानवता के उदाहरण हो









CHAPTER SIX 


SADNESS








वोलेक ने अत्यन्त  मेहनत करी वह दिन रात मेहनत करता व कमाता, लेक्नि फिर भी वह इतना धन जमा नही कर पा रहा था कि् वह उस बच्ची का ईलाज करा पाये उसको परेशानीयो ने धेर लिया था समय के साथ बच्ची भी बडी़  हो रही थी अब वह आठ वर्ष की हो गयी थी एक दिन वह अस्पताल गया व डॉक्टर से बात करी डॉक्टर ने कहॉ कि् समय आ गया है कि् उसका ऑपरेशन किया जाये यदी वह चाहे तो बाद मे भी करा  सकता है लेक्नि इससे बच्ची की पढाई पर असर पड़ सकता है वोलेक डॉक्टर से बात कर चला गया वह धर जा रहा था उसे यही सब बाते याद आने लगी वह बहुत परेशान हो गया वहां उस समय ठण्डी हवाए चल रही थी वोलेक कोर्ट को जोर से लपेट कर चलने लगा उसे अपनी दुर्बलता का अनुभव हुआ उसकी आंख मे आंसु आ गये उसने सौलेंस से बात करने का निर्णय किया वह उनकी कम्पनी जाने लगा


कम्पनी मे उसे सिक्योरिटी गार्ड ने रोक लिया वोलेक ने कहां कि् उसे सौलेंस से मिलना है

 

गार्ड - क्या आपका अपोन्टमेट है ?

वोलेक -
नही

गार्ड - तो आप नही मिल सकते

वोलेक - आप उनसे जा कर कह दिजिये कि् वोलेक आया है


गार्ड जा कर काउन्टर पर सूचना देता है उस समय सौलेंस वहां नही होता है तो वेनेसा से बाताया जाता है  वनसा तुरंत आदेश देती है कि् उन्हे लाया जाये वोलेक को गार्ड ले जा चेयर पर बैठा देता है तभी वहां वेनेसा  आती है वोलेक खड़ा हो जाता है वेनसा तुरन्त उसे गले लगा लेती है


वेनेसा - आज पहली बार तुम मिलने आये हो

वहां कई कम्पनीयो के लोग वेनेसा  से मिलने के लिए धण्टो से बैठे होते है वेनसा उन पर ध्यान भी नही देती वह वोलेक का हाथ पकड़  अपने केबेन मे ले जाती है वह वोलेक को ले जा अपनी कुर्सी पर बैठा देती है व स्वंय धुटनो के बल उसी के पास बैठ जाती है


वेनेसा - आज मै बहुत खुश हुं तुम हमारे ऑफिस मे आये हो, बाताओ क्या खाओगे ?

 

वोलेक - कुछ नही सौलेंस नही है क्या ?

 

वेनेसा -  क्यो मै नही हुं क्या ?
 

मुझसे कहो क्या हुआ ?

 

वोलेक - कुछ नही

वेनेसा -  वोलेक तुम मेरे लिए बहुत खास हो, मै बता नही सकती कि् मुझे तुम कितने अचछे लगते हो मेरी एक बात मान लो मै व सौलेंस तुम्हारे लिए एक कम्पनी खोल रहे है -

 NEW TOWN COAL COMPANY


तुम पूर्ण रुप से उसके स्वामी बन जाओ वह सब तुम्हारा खुद का होगा मुझसे तुमहे ऐसे नही देखा जाता है

वेनेसा  उसका हाथ पकड़ लेती है

वेनेसा -  वोलेक तुम मेरे लिए खास हो मेरी यह भेट स्वीकार कर लो जानते हो मै व सौलेंस इतनी मेहनत इसी लिए कर रहे थे कि् तुम्हारे लिए कम्पनी खोल सके तुम्ही कहते थे न कि् हमारे फादर का धन नही चाहिए तो हम लोगो ने तुम्हारे लिए स्वयं से धन कमाया जिन पर हमारा अधिकार है अब सब अच्छा हो जायेगा फिर हम हमेशा साथ रहेंगे मैने तुम्हे इस कुर्सी पर इसी लिए बैठाया है कि् तुम्हे बता सकु कि् जो हमारा है वो सब तुम्हारा है व तुम सिर्फ मेरे



यह आप SHRI DIRGA DEVI BLOG पर पढ रहे हैं



वोलेक चुप रहता है वह विचार करता है कि् मै  तो छोटी सी सहायता लेने आया था और इसने मुझहे आधे  देश की कोयले की कम्पनी का स्वामी का स्थान दे दिया वह चुप हो जाता है तभी उसकी नजर अपने कार्ट मे रखी डायरी पर पड़ती है वह विचार करने लगता है


वोलेक तुमने पहले ही इतने एहसान ले लिये है यह नया कहा से चुकाओगे यह तो फायदा उठाना हुआ

 

वेनेसा उठ जाती है

 

वेनेसा -  कितना अच्छा होगा , तुम मै व सौलेंस साथ होंगे फिर हमें कोई अलग नही कर पायेगा



वेनेसा - कुछ बोल क्यो नही रहे हो, जानते हो सौलेंस ने तुम्से यह सब  छुपाया था लेक्नि मैने बता दिया मुझे माफ करना सौलंस को मत बाताना अच्छा एक बात बाताओ इसके बाद हम दोनो का क्या होगा ? बातओ


वोलेक - पता नही

 

वेनेसा,  वोलेक के कंधे पर सर रख लेती है

 

वेनेसा - क्यो, क्या मै तुम्हे पसंद नही या कोई और अच्छी लगती है तुम्हे ?

वोलेक - मुझे चलना चाहिए

वेनेसा -  क्यो, क्या हुआ रुक नही सकते

वोलक - नही, मुझे कही जाना है

वेनेसा - जाना है कि् मुझसे भाग रहे हो तुम खुल कर बाताओ कि् मुझे पसंद करते हो कि् नही

 

वोलेक कुछु  नही बोलता

 

वेनेसा - मुझे खुल कर बता दो वरना मै सोचती रहुंगी

वोलेक -
जो स्वयं ही न सोच पा रहा हो कि् क्या करे? वह इस बात मे अपना क्या मत देगा

वेनेसा -  समझ मे तो नही आया लेक्नि इसका मतलब हां समझ लेती हुं

वोलेक - वेनसा मुझे जाना होगा

वेनेसा -  ठीक है चले जाओ लेक्नि हम शाम को मिलने ओयंगे

वोलेक - ठीक है


वोलेक वहां से चला जाता है वह चाह कर भी अपने मन की बात नही कह पाता शायद इसलिए क्योकि् वह अहसान नही लेना चाहता था लेक्नि कही वह इस बात को मन मे ले कोई गलत रास्ता न चुन ले इसी बात का डर था




 

CHAPTER SEVEN


THE WRONG WAY


वोलेक धर जा रहा था लेक्नि वह धर जाना नही चाहता था क्योकि् वह धर जा कर भी क्या करता, वह उस बच्ची के लिए कुछ भी नही कर पा रहा था व उदास हो धर जा रहा था, तभी वह एक बोर्ड देखता है उस पर जो लिखा था उसको देख वह रुक जाता है




We are with you, even if you are not there, we will take care of your family. If you take our life insurance, we will take care of your loved ones even if you are not there.

हम आपके साथ है यदी आप न भी रहे तो हम आपके परिवार का घ्यान रखेंगे यदी आप हमारा लाइफ इंस्योरेन्स लेगें तो हम आपके न रहने पर भी आपके अपनो का ध्यान रखेगे


वोलेक यह देख रुक जाता है व उसी को देखने लगता है वह कुछ सोचने लगता है वह जा उस संस्था मे इस बारे मे पता करता है 

                  वह काउण्टर पर जा पता करता है


वोलेक - मैने आज आपका एक प्रचार देखा था क्या आप उसके बारे मे बता सकते है ?

आदमी - जी, यह हमारी एक नयी पहल है इसमे हम उन लोगो का लाइफ इंसोरेंस करेगें जिनके लिए कोई आगे नही आता है इसमे आप एक निश्चित राशि हमें दिजिए व यदी आप न रहे तो हम आपके द्वारा नोमिनी बनाये को एक निश्चित राशि दे देंगे यदी आप पांच हजार डालर जमा कराये व यदी जमा कराने वाले की तीस वर्ष की आयु से पहले र्मत्यु हो जाये तो हम नोमिनी को 50 हजार डॉलर देंगे व यदी इससे ज्यादा आयु मे मौत हुई तो 30 हजार डॉलर देगें


वोलेक ने विचार किया

वोलेक - मै कल आकर आपसे बात करुंगा

वोलेक धर पर जाता है व उसने जो धन जमा किया था उसको देखता है वह देख कर खुश हो जाता है वह 5 हजार डॉलर होते है अगले दिन वोलेक जा पूरे कागजात बनवा लेता है व धन जमा करा देता है व नोमिनी पर दो का नाम अंकित कराता है तत्पश्चात वह डॉक्टर के पास जाता है


वोलेक -  सर मैने सारा इंतजाम करा लिया है अब आप ऑपरेशन की तैयारी करीये

डॉक्टर - ठीक है हम एक माह बाद ऑपरेशन करेंगे, क्या उनके पिता आयेंगे ?

वोलेक - हां डाक्टर


वोलेक खुश होकर धर चला जाता है वह इतना खुश था जितना पहले कभी नही दिखा, 15 दिन बाद उसने अपनी बेटी को अस्पताल मे भर्ती करा दिया व डॉक्टर को कहां कि् इसको अस्पताल से डर लगता है व इसका डर निकालने के लिए इसे आप अपने साथ थोड़ा  समय दे


डॉक्टर मान जाता है अब तक सभी कूछ ठीक चल रहा था वोलेक डॉक्टर को अकेले मे बुला बात करता है

वोलेक - डॉक्टर यह पेकेट लिजिये जब यह बच्ची का ऑपरेशन हो जाये व इसकी आंखे ठीक हो जाये तो सबसे पहले आप उसे यह फोटो दिखाइयेगा व इस बच्ची को बताना कि् यह ही इसका पिता है व अब तक जिसने भी इसका ख्याल रखा है वह यह ही था

 

डॉक्टर - मै समझा नही

वोलेक - देखिये डॉक्टर, मुझे कही जाना है अब तक मैने इस बच्ची को अपनी संतान की तरह रखा है इसने मुझे कभी न देखा है न सुना है तो जब यह बच्ची ठीक हो जायेगी तो आप यह ही बताना कि् अब तक जिसने भी इसको पाला है वह यह फोटो वाला आदमी है इसको आप मेरे बारे मे कुछ भी न बताइयेगा


डॉक्टर - ऐसा कौन सा काम आ गया जो आप इसे छोड़  कर जा रहे है

वोलेक - क्या करे डॉक्टर, कभी- कभी ऐसी परिस्थिती आ जाती है कि् हमें उसे अकेले छोड़ कर जाना पडता है जिसे हम सबसे ज्यादा प्यार करते है


डॉक्टर - ठीक है मै ऐसा ही करुगां

वोलेक - आपको ऑपरेशन का पूरा धन इलाज होने के बाद ही मिल जायेगा

डॉक्टर - वैसे तो हमारे यहां धन पहले जमा होता है लेक्नि क्योकि् आप इतने वर्षो तक मेरे सम्पर्क मे है इसीलिए मै धन बाद मे लुगां

वोलेक -
धन्यवाद डॉक्टर

तत्पश्चात वोलेक वहां से चला जाता है


CHAPTER SEVEN


THE BAD NIGHT








वोलेक गार्डन मे बैठा होता है तभी वहां सौलेंस आ जाता है

सौलेंस - अरे दोस्त तुम मुझसे मिलने आये थे

वोलेक - हां, बस ऐसे ही

सौलेंस - और बाताओ, क्या हाल है

वोलेक - ठीक है


सौलेंस - मै कुछ बड़ा  करने जा रहा हुं वो भी जल्द ही, उसमे तुम्हारे लिए कुछ होगा उसी सिलसिले मे मै बहुत समय से तैयारी कर रहा था

 

वोलेक - अब मै सारी परेशानीयो को हराने वाला हुं

सौलेंस - यह तो अच्छी बात है

वोलेक - आज तुम्हारे धर चल पार्टी करें

सौलेंस - क्यो नही दोस्त, आज फादर व मदर धर पर नही है तो आज रात आठ बजे आ जाना

वोलेक - जरुर दोस्त


सौलेंस इतना कह उठ कर जाने लगता है लेक्नि फिर न जाने उसके मन मे क्या आता है वह रुक  जाता है व वोलेक के पास आ कहता है


सौलेंस - वोलेक मै तुम्हारे लिए कुछ ऐसा करने वाला हुं जो तुम्ने कभी नही सोचा होगा बस यह सोचना कि् तुम मेरे लिए सबकुछ हो


वोलेक - दोस्त मै सदैव तुम्हारा मित्र रहुंगा

सौलेंस इतना कह वहां से चला जाता है रात में वोलेक सौलेंस के धर का गेट खटखटाता है सौलेंस आता है व उसे अन्दर ले जाता है


सौलेंस - आओ दोस्त देखो मैने तुम्हारे लिए कितना कुछ बनवाया है

वोलेक - अरे वाह मेरे दोस्त आज हम खुब बाते करेंगे

 

 

यह आप SHRI DIRGA DEVI BLOG पर पढ रहे हैं

 

 

वोलेक खाने की टेबल पर बैठ जाता है

तभी वेनसा आ जाती है

वेनेसा - वोलेक तुमने कितनी देर लगा दी

वोलेक - माफ करना

वेनेसा - चलो कोई नही


सब मिल खाना खाने लगते है

वोलेक - जानते हो दोस्त मेरी सारी परेंशानीयां सही होने वाली है अब मेरे बुरे दिन गये

सौलेंस - कैसे ?

वोलेक - मै बताउंगा नही, यदी बता दिया तो तुम करने नही दोगे

सौलेंस -
ऐसा क्या है जो यदी मुझे बता दिया जाये तो मै रोकुंगा

वोलेक - बस है कोई राज कि् बात

सौलेंस - कल तुम्हारे लिए बहुत बड़ा दिन है

वोलेक -
दोस्त कल तुम्हारे लिए बहुत कठिन दिन होगा

सौलेंस -
क्यो ?

वोलेक - बस होगा

वेनेसा - यह तुम दोनो कैसी बाते कर रहे हो ?

वोलेक - नही मै तो बस
 

वेनेसा -  अच्छा यह बाताओ कि् तुम्हारी बच्ची कैसी है

वोलेक - ठीक है

वेनेसा - कोई भी ऐसी बात तो नही है जो तुम छुपा रहे हो ?

वोलेक - नही

सभी खुश हो खाना खाते है तत्पश्चात वोलक उठ जाने लगता है  सौलेंस गेट पर वोलेक को रोक गले लगा लेता है

सौलेंस - दोस्त तुम मेरे सबसे अच्छे देस्त हो

वोलेक - दोस्त तुम्हे मेरी एक चीज सम्भालनी है अगर हो सके तो उसका ध्यान रखना

सौलेंस - कौन सी चीज ?

वोलेक - समय आने पर तुम्हे पता चल जायेगा

इतना कह वोलेक जाने लगा तभी वेनसा ने उसको रोक लिया

वेनेसा -  वोलेक मै तुमसे कुछ कहना चाहती हुं

वोलेक - तुम जो कहना चाहती हो मुझे पता है मेरी बात बहुत ध्यान से सुन्ना, तुम एक बहुत अच्छी लड़की हो मै अगर तुम्हे पा सकता तो मेरे लिए यह स्वर्ग प्राप्ती से भी ज्यादा अच्छा होता लेक्नि हर बार हमें वो नही मिलता जो हम चाहे तुम मेरे लिए जो भाव रखती हो उससे कही गुना ज्यादा मै तुम्हारे लिए वो भाव रखता हुं लेक्नि क्या करु ? मेरे व तुम्हारे मे बहुत अंतर है यदी मै तुम्हारे साथ आ गया तो मुझे लगेगा कि् मै आर्थिक रुप से तुम पर निर्भर हुं


वोलेक की आंख में आंसु आ जाते है

वोलेक -
मैने धनवान होने की बहुत कोशिश करी ताकि् कुछ बन सकु लेक्नि मै बन न पाया, काश मै अमीर होता तो तुम्हारे साथ सिर उठा कर जी पाता लेक्नि मै गरीब हुं

वेनेसा -  तुम मेरे लिए सबसे अनमोल हे

वोलेक -
नही वेनसा मै तुम्हारे लिए नही, हो सके तो मुझे भूल जाना

वोलेक इतना कह वहां से चला जाता है वह चलता जाता है
वेनेसा वही खड़ी रह जाती है कुछ दुर तक वेनसा को वह दिखता है फिर वह अंधेरे मे खो जात है

वेनेसा आ सौलेंस के पास खड़ी हो जाती है

सौलेंस - वेनसा तुमने इसे कुछ बाताया था क्या ?

वेनेसा - हां थोड़ा  सा

सौलेंस - आज यह कुछ अलग बाते कर रहा था  मैने वो कम्पनी पूर्ण रुप से बना ली है बस अब कल समारोह का आयोजन है कल मै उसके नाम वो नयी कम्पनी कर दुंगा इस शहर का जितना भी कोयला है वह सब वो ही कम्पनी के अधिकार मे होगा


वेनेसा -  यह हमने उसे बाताया क्यो नही ?

सौलेंस - तुम तो जानती हो न, मैने बता दिया तो यह मना कर देगा

वेनेसा -  हां बात सही है

वह दोनो अन्दर चले जाते है तभी सौलेंस की नजर टेबल पर प
ती है उस पर वोलेक का वॉयलेट रखा था

सौलेंस - यह लो महाशय अपना वॉयलेट भूल गये

वेनेसा - हम उसके धर चले इसी बहाने बच्ची से भी मिल लेंगे

दोनो वोलेक के धर चले जाते है वह कई बार दरवाजा खटखटाते है लेक्नि कोई खोलता नही, सौलेंस को कुछ अजीब लगता है सौलेंस दरवाजा तोड़ देता है वह जो देखता है उससे वह होश खो देता है

वह देखता है कि् वोलेक ने पंखे से लट कर सुसाइड कर ली है
वेनेसा  उसे देख जमीन पर गिर जाती है सौलेंस की आंख मे आंसु आ जाते है वह तुरंत उसे नीचे उतारता है वेनसा रोने लगती है

वेनेसा - सौलेंस यह क्या हो गया, वोलेक तुम मुझे छोड़ कर कैसे गये

वह दोनो वही रोने लगते है उनको विश्वास नही हो रहा था कि् वह थोड़ी  देर पहले उससे बात कर रहे थे और अब वोलेक इस अवस्था मे है वह दोनो अन्दर से टुट गये थे मानो जीवन तबाह हो गया हो वह रात इतनी बुरी हो गयी थी कि् सही नही जा रही थी

सौलेंस उस बच्ची को ढुंढता है जिसके बारे मे वोलेक ने बाताया था वह कभी उससे मिला नही था लेकिन फिर भी उसे उसकी फिकर हो रही थी

                        बहुत ढुंढने के बाद भी सौलेंस वह उसे ढुंढ नही पाता है और वो मिलती भी कैसे वो बेचारी तो हॉस्पिटल मे थी व इंतजार कर रही थी कि् उसका लालन-पालन करने वाला कब आयेगा


 

 

CHAPTER EIGHT 


THE TREATMENT


वोलेक की अन्तिम क्रियाये पूर्ण कराने के बाद सौलेंस व वेनेसा के पास जीने के लिए कोई वजह शेष नही रह गयी थी सौलेंस ने उस बच्ची को बहुत ढुंढा लेक्नि वह नही मिली

           सौलेंस व वेनेसा  सिर पर हाथ रख अपने रुम मे अकेले बैठे थे तभी उनका एक बॉडी गार्ड आता है व उनसे बात करता है


बॉडी गार्ड - सर मैने बहुत पता लगाया लेक्नि उस बच्ची का कही कुछ भी पता नही चला

सौलेंस - क्या हर जगह पता कर लिया

बॉडी गार्ड - जी सर

सौलेंस - ढुंढते रहो, वो बच्ची बहुत खास है

बॉडी गार्ड -
सर आपके पास उसकी कोई फोटो होगी

सौलेंस - नही , कोई फोटो नही है

 

बॉडी गार्ड गार्ड वहां से चला जाता है

सौलंस व वेनेसा  उदास हो वही बैठे रहते है उनके लिए अब कुछ शेष नही रह गया था अब केवल उनके जीवन मे उदासी ही रह गयी थी


कई दिन बीत जाते है वोलेक को मरे 12 दिन हो गये थे लेक्नि उस बच्ची का कोई पता नही चल रहा था सौलेंस व वेनसा के लिए वो बच्ची बहुत खास थी क्योकि् वो एक थी जो वोलेक की अपनी थी व उसके मरने के बाद सौलेंस नही चाहता था कि् वह बेधर हो जाये

    एक दिन वह धर पर बैठे थे तभी उनके धर कुछ लोग आते है वह आकर उनके धर का दरवातत्रजा खटखटाते है जब वह नौकर से बताते है कि् वह वोलेक के बारे मे बात करने आये है तो नौकर उन्हे तुरन्तु सौलंस व वेनसा के पास ले आता है

नौकर  - सर यह लोग वोलेक के बारे मे कुछ बात कर रहे है

सौलेंस -
जी बताइये

आदमी - जी हम एक फाइनेन्स कम्पनी से आये है वोलेक जी ने एक लाइफ इंसौरेंस कराया था उसमे दो नौमिनी है एक उनकी बेटी व एक आप, उनकी बेटी तक हमने धनराशि पहुचानी चाही लेक्नि् अभी वह ठीक नही है तो हम आपके पास आये है


सौलेंस - कहां है उनकी बेटी

आदमी - सर वो पास के ही अस्पताल मे भर्ती है

सौलेंस व वेनेसा  तुरन्त उस आदमी के साथ उस अस्पताल मे जाते है वहां वह देखते है कि् उसका ऑपरेशन चल रहा है


 

यह आप SHRI DIRGA DEVI BLOG पर पढ रहे हैं

 

सौलेंस वहां पता करता है तो उसे हॉस्पिटल वाले बताते है कि् यह बच्ची अंधी व बहरी है व इसका ऑपरेशन हो रहा है सौलेंस व वेनेसा  के दिल मे एक सुकुन आता है वह गहरी सांस लेते है


वह सोचते है कि् आखिर वो बच्ची मिल ही गयी

सौलेंस उस बच्ची को जा देखता है वह दरवाजे से झाकता है तो उसे दिखता है कि् डॉक्टर उसका ऑपरेशन कर रहे होते है ऐ अन्य हॉस्पिटल कर्मचारी आ सौलेंस से बात करता है


कर्मचारी - चिंता मत करीये वो ठीक हो जायेगी

सौंलेस - चाहे जितना धन लगे इस बच्ची के बिलकुल सही कर देना

कर्मचारी -
चिंता मत करीये सर ये ठीक हो जायेगी

सौलेंस - डॉक्टर मुझे धन कहां जमा कराना होगा ?

आदमी - नही सर आप ऐसा नही कर सकते, वोलेक जी ने हमारी पोलिसी ली थी व नियमो के अनुसार यदी वोलेक जी को कुछ भी होता है तो हम नोमिनी को तय राशि देंगे व यदी नोमिनी धन लेने की अवस्था मे न हो  अर्थात यदी वह उस समय खुद बीमार हो तो हम उसका पूरा खर्च उठायेंगे इस बच्ची का सारा बिल हम देंगे


सौलेंस - मुझे वोलेक ने इसके बारे मे कुछ बाताया नही

आदमी सौलेंस  व वेनसा को टेबल पर बैठा बात करता है

आदमी - सर 20000 डॉलर बच्ची को इलाज के देने है व वोलेक जी ने हमें एक डायरी दी थी

आदमी वोलेक की डायरी निकालता है

आदमी - सर इस डायरी के  अनुसार आपके 15000 डॉलर वोलेक जी को देने थे व 20 प्रतिशत ब्याज आपके कुल 18000 डॉलर हो गये है

आदमी वोलेक को वह डॉलर निकाल दे देता है

आदमी - अब 12000 डॉलर बचे है वह बच्ची के नाम से उसके खाते मे जमा है वोलेक जी ने  आपको यह डायरी देने को कहां था

सौलेंस डायरी हाथ मे लेता है व पढने लगता है

डायरी मे धन का हिसाब लिखा था कि् वोलेक ने सौलेंस से कितना धन लिया है उसमे आखिरी मे कुछ लिखा था सौलेंस उसे पढने लगता है

सौलेंस कैसे हो दोस्त ?  मैने कहां था न कि् एक दिन सारा धन चुका दुगां औरे देखो ब्याज के साथ चुकाया है आज मे बहुत खुश हुं लग रहा है कोई बोझ हल्का हो गया हो, मै जानता हुं तुम्हारी नजर में र्मै गलत हुं लेक्नि दोस्त मुझे बुरा मत समझना मुझे धुटन महसूस होती थी कि् मै तुम्से धन उधार लेता हुं मैने हर तरीके से तुम्हारा धन चाकाने की कोशिश की लेक्नि चुका नही पाया मै जानता हुं कि् तुम मुझे गलत समझ रहे होगे दोस्त  हो सके तो मुझे माफ करना

            वेनेसा मै तुमसे सच्चा प्यार करता था लेक्नि हमारा मिलना लिखा नही था मै खुद नही चाहता था कि् तुम मुझ जैसे मजदुर से शादी करो वेनसा मुझसे शादी करके तुम भला खुश हो जाती लेक्नि जब यह सामाज मुझे ताने मारता कि् धन के लिए वोलेक ने वेनेसा  से शादी कर ली तो मै यह कभी सह नही पाता व जीवन भर धुट कर जीता, गरीबी बहुत बुरी चीज होती है मैने अपना पूर्ण जीवन दुखो से जंग करते बिता दिया लेक्नि अब मै खुश हुं मैने अपनी सारी उधारी चुका दी बच्ची को उज्जवल जीवन दे दिया व अब मुझे सामाज यह कह कर याद रखेगा कि् इसने सौलेंस का कर्ज चुका दिया दोस्त मुझे अब याद न करना अब मै अमर जहान मे चला गया हुं यहां ईश्वर मेरे साथ होगें व अब मुझे कभी तुमसे उधार मांगने की जरुरत नही पड़ेगी

           सौलंस तुमहे याद है हम पहली बार कहां मिले थे, हम पहली बार गार्डन मे मिले थे वहां कितनी सुन्दर धुप निकली थी न, सौलेंस तुम समझो कि् मै अब ऐसे ही किसी गार्डन मे चला गया हुं अन्त में इतना ही कहना चाहुंगा दोस्तो, मुझे भुल जाना



सौलंस  वेनेसा  रोने लगते है वोलेक ने सब ठीक कर दिया था उधारी चुका दी थी बेटी का जीवन सुरक्षित कर दिया था परन्तु सौलेंस के पास जीने की कोई वजह नही रह गयी थी


सौलेंस - सर आपसे एक निवेदन है कि् क्या हम बच्ची को एडॉपट कर सकते है ?

आदमी - नही सर नियमो के अनुसार बच्ची का पुरा खर्च हम उठायेंगे

सौलेंस - सर मेरे पास जीने की कोई वजह नही है

आदमी - ठीक है अगर आप लीगली उसे एडॉफपट करते है तो यह हो सकता है लेक्नि बच्ची का जब तक विवाह न हो जाये हम आपको धन देते रहेंगे ताकि् बच्ची का लालन पालन हो सके


सौलेंस - लेक्नि मुझे धन की जरुरत नही

आदमी - नही सर यह वोलेक जी की आखिरी ईच्छा थी कि् बच्ची का लालन-पालन हेतु धन दिया जो जो भी उसे एडॉपट करे

सौलेंस - ठीक है जैसा आप कहे

तभी ऑपरेशन रुम से डॉक्टर बाहर आते है वेनसा तुरन्त उठ डॉक्टर के पास जाती है

वेनेसा - कैसी है बच्ची

डॉक्टर - बच्ची अब ठीक है

वेनेसा - मै वेनसा कलीपेथ्यू हुं, वोलेक की दोस्त

डॉक्टर -
बच्ची के पिता नही आये

वेनेसा -  मतलब

डॉक्टर -
वोलेक जी ने कहां था कि् ऑपरेंशन के बाद वो जरुर आयेंगे रुक्यि मेरे पास फोटो है

डॉक्टर अपने केबिन मे जा फोटो ले आता है वह फोटो देखता है तो हैरान हो जाता है  उसमे सौलेंस की फाटो होती है व साथ ही एक कागज होता है डॉक्टर उसे पढता है

डॉक्टर - मेरे दोस्त सौलंस हो सके तो इस बच्ची को पिता का प्यार दे देना मैने ऐसा इंतजाम करा है कि हर माह तुम्हे धन मिल जायेगा ताकि् बच्ची का लालन-पालन हो सके मै जानता हुं कि् तुम्हे धन की जरुरत नही लेक्नि मै नही चाहता कि् यह मेरी तरह कर्ज के बोझ मे जीये इसे पिता वाला प्यार देना


सौलेंस रोने लगता है

डॉक्टर - क्या आप उसके असली पिता नही है ?

सोलेंस डॉक्टर को पूरी बात बता देता है

एक महिने बाद बच्ची का ईलाज पूरा होता है वह बच्ची पूछती है मेरे पापा कहां है डॉक्टर सौलेंस की ओर देखता है सौलेंस उस बच्ची के सामने आ खड़ा हो जाता है


वह जैसे ही आंखे खोलती है वह सौलंस को पाती है

बच्ची - पापा देखो मे देख सकती हुं

 

वेनेसा  उसे गले लगा लेती है

 

सौलेंस - हां बेटा मै ही तुमहारा पिता हुं

सौलेंस व वेनेसा  उस बच्ची को एडॉपट कर लेते है व वह दोनो उसी को अपना जीवन मान लेते है व उसके साथ जीना शुरु कर देते है

         

        लेक्नि सौलंस व वेनसा यही नही रुक गये वह फिर से उठ खड़े हुए उन्होने उस कोयले की कम्पनी को बच्ची के नाम कर दिया व उससे जो भी लाभ आया उससे एक संस्था खोली जिसका उददेश्य असहाय व बेबस बच्चो को निवास स्थान देना, बेहतर शिक्षा देना व खाना देना था वह दोनो ने उस कम्पनी का नाम दिया -

 

 

LITTLE ANGEL"S COMPANY


  उस कम्पनी को दोनो मिल कर चलाने लगे उनका एक ही उददेश्य था कि् जैसा वोलक ने किया फिर कभी कोई न करे

 

THE END

 

लेखक - आकाश सिंह राजपूत

          

            

Author - Akash Singh Rajput